November 18, 2025

व्यक्ति के झोले में रखा रुपये छीन कर उच्चका हुआ फरार

Share

व्यक्ति के झोले में रखा रुपये छीन कर उच्चका हुआ फरार

स्टेट बैंक से 40 हजार रुपए निकाल बैंक से बाहर खड़ा था युवक

पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी

चंदवक जौनपुर।

स्थानीय कस्बे के निकट स्थित स्टेट बैंक की शाखा से मंगलवार की दोपहर 40 हजार रुपये निकाल कर बाहर खड़े व्यक्ति के झोले से रुपये छीन कर उच्चका फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक की चंदवक शाखा से रामगढ़ गांव निवासी अमरनाथ सिंह रुपये निकालने के लिए आए थे। उचक्का बैंक में पहले से खड़ा था। मदद करने के लिहाज से उसने कलम दे दिया।विड्रॉल भरने और कलम वापस लेने तक वह खाता धारक से व्यवहार पूर्वक साथ लगा रहा। 40 हजार रुपये निकाल कर जब भुक्तभोगी बाहर आया इतने में उचक्के ने उसे एक झोला पकड़ा दिया बोला रखे रहिए अभी ले लेंगे तभी अचानक से उसने रुपये वाला झोला छीन कर फरार हो गया।भुक्तभोगी ने शोर मचाया लोग जुटे लेकिन उसका पता नहीं चला। भुक्तभोगी अपने घर गया और आप बीती परिजनों को बताया।उसके भाई सुरेंद्र सिंह साथ आए। पुलिस को सूचना दी।पुलिस बैंक जाकर मामले की जांच की। 40 हजार रुपये निकलने की तस्दीक की।सीसी टीवी फुटेज खंगाला गया किंतु टेक्निकल कारणों से अगले दिन फुटेज निकालने की बात कह कर पुलिस चली गई।पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

About Author