November 18, 2025

ऑपरेशन क्लीन के तहत थाने पर चल रही वाहनों की शिफ्टिंग

Share

जौनपुर
जफराबाद।साफ सफाई को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देश पर स्थानीय थाना परिसर व उसके अगल बगल व्यापक साफ सफाई का काम चल रहा है।
ज्ञात हो जनपद के थानों में विभिन्न मुकदमों में बन्द वाहनों के लिए सुरेरी थाने में यार्ड बनाया गया है।मॉडल थाना जफराबाद में सैकड़ो की संख्या में छोटी बड़ी गाड़िया विभिन्न मुकदमों में बन्द थी।थाना परिसर में तो छोड़िए थाना के बाउंड्रीवाल के बाहर भी भारी संख्या में वाहन खड़े थे।जिससे काफी दिक्कत हो रही थी।वाहनों को सुरेरी भेजने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाप्रभारी जेपी यादव ने क्रेन बुलवाकर ट्रकों के जरिये युद्ध स्तर पर भिजवाया जा रहा है।थानाप्रभारी ने बताया कि थाने के परिसर सहित अन्य स्थानों पर साफ सफाई को करवाकर सुंदर स्वच्छ बनाया जाएगा।

About Author