स्टैटिक एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम) विस्तृत रूप से प्रशिक्षण पुलिस लाइन के सभागार दिया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए सभी प्रकार की निगरानी टीमों को (स्टैटिक एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम) विस्तृत रूप से प्रशिक्षण पुलिस लाइन के सभागार दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया कि निर्वाचन के सम्बंध में सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। आचार संहिता लगने के उपरांत 24 घंटे के भीतर सरकारी भवनों से प्रचार सामग्री उतारने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जाए। प्रत्येक विधानसभा में 03 फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम तैनात की गयी है। जिनकी 08-08 घण्टे की ड्यूटी लगाई गई है। फ़्लाइंग स्क्वायड की टीमें चेक पॉइंट पर अवैध शराब, अवैध नकदी सहित अन्य की निगरानी करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सामंजस्य स्थापित कर ले। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग एवं पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करें, कही भी अवैध शराब बिकने के शिकायत न आये।
इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, ट्रेजरी ऑफिसर सुनील कुमार, सभी उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।