February 10, 2025

बेटे के सामने ही की गई पिता की हत्या।

Share

राजकुमार वेंदवंशी-

जौनपुर। बच्चों के लिए मैगी लेने गयें पिता की पीट-पीट कर हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। खुलासा में यह बात सामने आई है कि बेटे के सामने ही पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतर गया है। मृतका की बेटी किरन ने बताया कि पापा मजदूरी के काम करके रात को घर पर आए तो छोटा भाई हिमांशु उम्र 4वर्ष पापा से मैगी लाने और चाऊमीन खाने का जिद करने लगा पापा भाई को लेकर बाजार गए थे जिसके बाद वहां पर कुछ लोंगों से कहा सुनी होने के बाद उन लोगों ने मिलकर पापा को जमीन पर पटक कर पहले लात -घुसो से मारे उसके बाद ईट- पत्थर तथा बाट से मार कर पाप को मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय पाप को बचाने के लिए भाई वहीं चीखता- चिल्लाता रहा परन्तु वह पापा की जान नहीं बचा पाया।

इस दर्दनाक घटना की कहानी जो भी सुन रहा है उसके आंखों से आंसू छलक जा रही हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं पड़ी थी। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

About Author