मीरगंज के पांच लोगों की प्रयागराज में हुई मौत

जौनपुर
मीरगंज।क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव से रिस्तेदारी में गए हुए पांच बनवासियो की बाईक से लौटते समय डम्फर की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में हुआ है।पुलिस ने डम्फर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
चौकीखुर्द गांव निवासी विकास कुमार 19 वर्ष पुत्र बल्ली बनवासी बुढिया के इनारा से हण्डिया बारात गया था वहा से वह बारात से लौटने के बाद बाईक घर चौकीखुर्द लौट रहा था उसके साथ बाईक पर जनता देबी 26 पत्नी नमकीन बनवासी, सुंदरी 7 वर्ष पुत्री नमकीन,दीवाना 3 वर्ष पुत्र नमकीन, व नमकीन की नानी करियई 60 वर्ष निवासी बुढ़िया का इनारा सवार हो गये। पांचों एक ही बाइक से वापस घर चौकीखुर्द के लिए लौट रहे थे कि वह जैसे ही सरायममरेज के रस्तीपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने पहुचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही डम्फर की चपेट में आ गए। जिससे बाइक से सभी गिरकर सड़क पर गिर गए जिससे उनकी डम्फर दबकर दर्दनाक मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंचे सरायममरेज पुलिस ने मृतक के शवो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत मे ले लिया। वहीं सड़क से गुजर रहे लोग हादसा देख हैरान रह गए। सूचना पर पहुची सरायममरेज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में छूट गई है। वही पुलिस ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया हैं।
थानाध्यक्ष सरायममरेज योगेश प्रताप ने बताया कि मृतक के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।