लेखपाल के बेटे को IIT-JEE एडवांस में मिली बड़ी कामयाबी, परिवार में जश्न

Share

जौनपुर। आईआईटी जेईई एडवांस में एक लेखपाल कृष्ण चंद्र मौर्य के बेटे ने अच्छे नंबरों से परीक्षा पास किया। बेटे की इस सफलता के बाद परिजनों में खुशी की लहर है। वर्तमान समय में पिता जौनपुर के सदर तहसील में लेखपाल है।
जौनपुर के शीतला चौकियां के चौकीपुर गांव के प्रखर मौर्य पुत्र कृष्ण चन्द्र मौर्या ने आईआईटी जेई एडवांस में 2404 रैंक हासिल की है।
प्रखर ने कहा कि उसे क्लासेस से पूरा सहयोग मिला और घर से माता-पिता ने भी पढ़ाई में पूरी मदद किया । प्रखर ने यह भी बताया कि वह सात-सात घंटे पढ़ाई करता था और इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है टीचरों द्वारा बताए गए टॉपिस को अच्छे से तैयार करना। बेटे को मिली कामयाबी पर पूरा परिवार जश्न मना रहा है।

About Author