November 18, 2025

शिक्षक साथी की मौत पर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने दी सांत्वना

Share

शिक्षक साथी की मौत पर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने दी सांत्वना

विगत 18 जून को हृदयाघात से हुई शिक्षक साथी की मौत पर शनिवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष व पिपरौल निवासी शिक्षक अरविंद कुमार यादव अपने सदस्यों के साथ शोकाकुल परिवार में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार वालों से मिलकर इस दुख की घड़ी में साथ होने की बात कही।

बता दें कि शाहगंज मुख्यालय निकट सुरिश गांव निवासी शिक्षक संजय कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय देवदत्त उपाध्याय विकास खंड सोंधी के प्राथमिक विद्यालय पटखौली पूरेआजम में कार्यरत थे। जिनकी हृदयाघात के चलते 18जून को मौत हो गई थी। उनके ऊपर तीन बेटों शिवम् ,सत्यम व सुंदरम उपाध्याय की शिक्षा दीक्षा व परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। फिलहाल उनकी मौत से परिवार पर बज्रपात सा टूट गया है।इस दौरान साथ में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अखिलेश चन्द्र मिश्र, जिला सहसंयोजक राधेश्याम गौतम, बृजेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गौतम, अनिल मौर्य विनय कुमार आदि शिक्षक व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

About Author