14 माह बाद ससुराल में आयी पत्नी को घर से भगाने पर पुलिस ने किया कार्यवाही

Share


जफराबाद। स्थानीय कस्बे के एक युवक व उसके भाई ने 14 माह बाद मायके से ससुराल आयी पत्नी को घर से भगाने लगा। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने विवाहिता के पति और उसके भाई को हिरासत में लेकर कार्रवाई किया।
उक्त कस्बा निवासी इम्तियाज हाशमी की शादी पांच वर्ष पूर्व केराकत कस्बे में मकसुद की पुत्री से हुई थी।किसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया था।एक वर्ष से ज्यादा समय से पत्नी मायके में रह रही थी।इम्तियाज ने एक तरफ कोर्ट में विदाई करवाने का मुकदमा दर्ज कराया था।मुकदमा अदम पैरवी में खारिज हो गया था।यह जानकारी होने पर इम्तियाज की पत्नी गुरुवार को अपने दो वर्ष के पुत्र को लेकर अपने मायके के लोगो के साथ ससुराल पहुंच गई।आरोप है कि जैसे ही पत्नी घर में प्रवेश करने के लिए पहुंची तो इम्तियाज हाशमी व उसका भाई सरफराज उसे डांट फटकार बाहर कर दिया। विवाहिता ने इस मामले की सूचना जफराबाद थाने पर दिया। जिस पर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के पति इम्तियाज और भाई सरफराज को हिरासत में ले लिया।दोनो का चालान कर दिया।लोगों ने समझा बुझाकर किसी तरह महिला को उसके घर में प्रवेश करवाया।थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया कि मामले में पति तथा उसके भाई का चालान किया गया था।हालांकि बाद में दोनो पक्षों ने आपस मे समझौता कर लिया है।

About Author