लाईव स्ट्रीमिंग कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह
जौनपुर
मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आगनबाडी कार्यकत्री/सहायिका सम्मेलन इंदिरा गाॅधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में किया गया है। जनपद में उक्त कार्यक्रम का लाईव स्ट्रीमिंग कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह एवं विकास खण्डो में किया गया। कार्यक्रम में मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना काल में आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा निगरानी समिति के रूप में किये गये कार्यो की प्रशंसा की गयी, और प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा आगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका के मानदेय बढोतरी की भी घोषणा की गयी। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा नवनिर्मित आगनबाडी केन्द्र भवनों का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया है। इंदिरा गाॅधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में मा० मुख्यमंत्री जी के साथ मा० वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मा० मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्वाती सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती अनीता मेश्राम एवं निदेशक श्रीमती सारिका मोहन उपस्थित रही।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उ0प्र0 शासन मा० गिरीश चन्द्र यादव द्वारा सभी आशा, आंगनबाड़ी, सहायिका से अपील किया कि स्वास्थ्य की सुविधाओं के बारे में गांव-गांव, गरीबों को अवगत कराएं एवं जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं। कार्यक्रम में 200 आगनबाडी कार्यकत्री, सहायिका, क्षेत्रीय मुख्य सेविका उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर मनोज कुमार वर्मा द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आये हुए आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी बी बी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त उपस्थित थें।