November 4, 2025

अधिवक्ता जयंती प्रसाद का निधन । अधिवक्ता परिवार में शोक की लहर

Share

अधिवक्ता जयंती प्रसाद का निधन । अधिवक्ता परिवार में शोक की लहर

जौनपुर । कलेक्ट्री बार के वरिष्ठ अधिवक्ता जयंती प्रसाद मिश्र(65 वर्ष) जौनपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सुनगुलपुर लखुवान के रहने वाले थे जिनका आज सुबह हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया । उनके निधन से अधिवक्ता परिवार और उनके शुभ चिंतक शोकाकुल हो गए । उनका पार्थिव शरीर कलेक्ट्री कचहरी स्थित बार में लाया गया । जहां पर सी आर ओ जौनपुर गणेश प्रसाद तथा कलेक्ट्री बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा महामंत्री लाल बहादुर यादव सहित बार के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्रंधांजलि दिया । और आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया । और कहा कि आज हम अधिवक्ता परिवार ने अपना एक कुशल मार्ग दर्शक खो दिया । यह अपूर्णीय क्षति है ।
उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा ।

About Author