January 24, 2026

जलालपुर पुलिस द्वारा 25,000 रूपये के ईनामिया व गोवध के मुकदमे के वाछिंत चल रहे गो-तस्कर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार-

Share


थाना जलालपुर पुलिस द्वारा 25,000 रूपये के ईनामिया व गोवध के मुकदमे के वाछिंत चल रहे गो-तस्कर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे क्रासिंग जलालगंज के पास मु0अ0सं0- 130/24 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का वांछित अभियुक्त अरून यादव पुत्र फुलचन्द उर्फ गुलाबचन्द नि0 ग्राम बीठलापुर थाना पुराकलन्दर, जनपद- अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अरुन यादव उपरोक्त थाना स्थानीय पर 25,000 का पुरूस्कार घोषित अपराधी भी है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का विवरण-

  1. अरून यादव पुत्र फुलचन्द उर्फ गुलाबचन्द नि0 ग्राम बीठलापुर थाना पुराकलन्दर, जनपद- अयोध्या।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
  2. उ0नि0 सत्येन्द्र भाई पटेल थाना जलालपुर, जौनपुर ।
  3. का0 कर्मधीर पाल थाना जलालपुर, जौनपुर ।
  4. का0 सुशील शाह थाना जलालपुर, जौनपुर ।

About Author