भीटे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को एसडीएम ने हटवाया

भीटे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को एसडीएम ने हटवाया।
जौनपुर महराजगंज।
विकास खण्ड के सवंसा गांव में एसडीएम बदलापुर राजस्व टीम के साथ पहुँचकर कहार बस्ती में भीटे की जमीन पर अवैध कब्जा किए विनोद खरवार,रामजीत खरवार व रवींद्र खरवार का मड़हा बुलडोजर से ध्वस्त कराया।इस दौरान एसडीएम बदलापुर सत्यवीर सिंह ने बताया कि भीटे की संम्पत्ति तीन लाख छत्तीस हजार रुपए थी।इस मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार राजस्व टीम के लेखपाल अरविंद रहे।