यूबीआई लखौवा में खाताधारक महिला के खाते से निकल गया 90 हजार रुपया

Share

यूबीआई लखौवा में खाताधारक महिला के खाते से निकल गया 90 हजार रुपया

  • पासबुक में खाता धारक का पता अलवर राजस्थान

जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र के लखौवा बाजार में स्थित यूबीआई शाखा से महिला खाता धारक के खाते से 90 हजार रुपया निकल गया। वर्ष 2019 में पीड़ित महिला द्वारा खोलवाये गए खाते में खाता धारक का पता अलवर राजस्थान लिखा गया है। शिकायतकर्ता की माने तो पैसा भी उसी नाम की महिला ने अलवर में ही निकाल लिया है। थाना क्षेत्र के निकरोजपुर गांव निवासिनी महिला ज्योति यादव वर्ष 2019 में लखौवा यूबीआई बैंक में खाता संख्या 719202010010650 खोलवाई। पासबुक में पता परिवर्तन देख महिला कई बार शाखा में शिकायत की परन्तु बैंककर्मियों ने आश्वासन देकर छोड़ दिया। बीते 20 मई को महिला ने खाते में 90 हजार रुपया जमा कर दिया। पैसा जमा करतें ही उसी दिन मेरे खाते से जमा राशि निकाल ली गयी। आश्चर्य इस बात का है कि अलवर की महिला का नाम भी ज्योति ही है। पीड़िता द्वारा जब खाते का स्टेटमेंट निकलवाया गया तो पैसा निकाले जाने की पुष्टि हुई है। बैंककर्मियों के ब्यवहार से परेशान महिला यूबीआई शाखा एलडीएम सहित उच्चाधिकारियों के अलावा थाना बक्शा व पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

About Author