अपाची सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनकर फ़रार।

Share

अपाची सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनकर फ़रार।
जौनपुर
थाना क्षेत्र के बदलापुर–महराजगंज बार्डर के पास कड़ेरेपुर में बदलापुर की ओर से अपने पुत्र के साथ बाइक से महराजगंज की तरफ आ रही महिला के पीछे अपाची सवार दो बदमाशों ने पीछे से महिला के गले से चेन खींचकर महराजगंज की तरफ भाग निकले ऐसे में महिला व पुत्र बाइक लेकर गिर पड़े।घटना के बाद एबीएस चौकी पर पहुँचकर जानकारी दी।
कल्यानपुर गांव निवासी शशि मिश्रा अपने पुत्र प्रिंस मिश्रा के साथ सुबह बाइक से अपने रिश्तेदारी बसालतपुर गई थी वहां से लौटते समय लगभग पांच बजे जैसे ही बदलापुर महराजगंज बार्डर कड़ेरेपुर के पास पहुँची तभी बदलापुर की तरफ से पीछे से आ रहे अपाची सवार दो बदमाश महिला के गले से चेन खींच लिया जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक बदमाश महराजगंज की तरफ से भाग निकले ऐसे में महिला का पुत्र प्रिंस अपनी बाइक लेकर गिर पड़ा ऐसे में महिला व प्रिंस को हल्की चोटें आईं।ऐसे में पीड़ित महिला एबीएस चौकी पहुँचकर घटना की जानकारी दी।पुलिस द्वारा घटना संदिग्ध मानकर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।

About Author