October 14, 2025

रविवार को छुट पर सामान दे व्यापारी बंधु- एजाज अहमद

Share

रविवार को छुट पर सामान दे व्यापारी बंधु- एजाज अहमद
जलालपुर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक कस्बा स्थित महादेव मन्दिर के पास संरक्षक संकठा प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं बैठक में उपस्थित भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल संरक्षक एजाज अहमद ने कहा कि सभी लोग रविवार के दिन ग्राहक को उनके जरूरत की सामान कुछ न कुछ छुट पर दे और दुकान के अलावा भी छुट का एक स्टाल दुकान के बाहर लगाए जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बाजार में आए बैठक में ब्रांड पर भी चर्चा हुआ की ग्राहक की पसंद अब विशेष ब्रांड पर है जिसे व्यापारी बंधु अपने दुकान पर विशेष ब्रांड भी रखे संरक्षक रतन लाल मौर्या ने कहा कि 25 फ़रवरी के सेल के बाद बाजार में ग्राहक का आवागमन बढ़ा है और रविवार को लोग ज्यादा संख्या में आते है अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हम व्यापारियो से अलग अलग बैठक करके व्यापार वृद्धि में सहयोग करेंगे बैठक अध्यक्ष ने कहा कि सभी व्यापारी बंधु रविवार को विशेष छूट के साथ सामान बेचे जिससे रविवासरीय बाज़ार का लाभ मिल सके उक्त अवसर पर वाजिद अली, प्रेमबहादुर, उमा मौर्या, इंजमामुल, राजेश अग्रहरि, संजय अग्रहरी, अरविंद, मौहम्मद शरीफ, शहजाद अहमद, सलीम, उमेश, विजय कुमार, रामबसावन, शिवकुमार, मनोज , शनि सोनकर, अर्जुन गुप्ता, पीरमोहम्मद आदि लोग मौजूद रहें

About Author