August 10, 2025

33 हजार बोल्ट लाइन तार से डंफर टकराया, 17 पोल का तार टूटा

Share

33 हजार बोल्ट लाइन तार से डंफर टकराया, 17 पोल का तार टूटा

जंघई, गोपालपुर विद्युत केन्द्र की सप्लाई 9 घंटे बाधित, 72 गाँव अंधेरे मे

जौनपुर मीरगंज। सेमरी गाँव मे एनएच बाईपास निर्माण लगा डंफर बीती रात 10 बजे 33 हजार बोल्ट लाइन तार से टकरा गया जिससे 17 खंभो का तार टूट गया गनीमत रही की कोई हादसा नही हुआ पर मछलीशहर से जंघई से गोपालपुर विद्युत उपकेन्द्र को जाने वाली लाइन खराब हो गयी जिससे दोनो फीडर 9 घंटे के लिए बाधित हो गये । 72 गाँव मे अंधेरा फैल गया।
मछलीशहर से जंघई व गोपालपुर विद्युत उपकेन्द्र के लिए 33 हजार बोल्ट की लाइन ले जाई गयी है एनएच 731बी का निर्माण चल रहा है सेमरी गाँव के पास बाईपास निर्माण के लिए डंफर से मिट्टी डालने का काम किया जा रहा है रात मे डंफर से मिट्टी गिराने के दौरान डंफर 33 हजार बोल्ट लाइन के एक तार से टकरा गया गनीमत रही की डंफर से अर्थ नहीं मिला जिसके कारण बडा हादसा नही हो पाया पर 17 पोल का तार क्षतिग्रस्त हो गया शनिवार रात 10 बजे से जंघई और गोपालपुर विद्युत उपकेन्द्र बंद हो गये जिसके कारण 72 गाँव मे अंधेरा फैल गया उमस भरी रात लोगो को जाग कर बितानी पडी। सुबह सात बजे विद्युत कर्मियो ने तार ठीक किया तब जाकर सप्लाई चालू हो पाई तब तक 9 घंटे तक दोनो फीडर बंद रहे लोगो को दिक्कत का सामना करना पडा।
एसडीओ जंघई आदित्य मारकंडे का कहना है की एनएच निर्माण के लिए लगे डंफर के कारण 33 हजार बोल्ट का लाइन ब्रेक डाऊन हो गयी थी 17 खंभो का तार टूट गया जिसे पूरी रात ठीक कराने मे लग गया सूबह 7 बजे सप्लाई चालू हो गयी।

About Author