August 10, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

Share

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव में घर से तीन सौ मीटर दूर पाही पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गयी। शराब के नशे का आदी मृतक के भाई ने घटना को संदिग्ध मान पुलिस को सूचना दी। हल्का उपनिरीक्षक ने शव को पीएम हेतु भेज दिया। उक्त गांव निवासी महेन्द्र मौर्या का आरोप है कि भाई 38 वर्षीय सिकन्दर मौर्या के नाम की 31 एयर जमीन पड़ोसी बैनामा करा लिया है। भाई पैसा मांगा तो उक्त लोग 4 दिन से भाई को अपने कब्जे में रख लिए थे। घर से तीन सौ मीटर दूर पाही पर मेरा भाई सुबह गिरकर मृत पड़ा मिला। आरोप है कि भाई को कुछ जहरीला पदार्थ खिला पिला दिया गया। सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक लिखापढ़ी करतें हुए पीएम हेतु भेज दिया है। उपनिरीक्षक अनिल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आते ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक की जानकारी में है कि मृतक शराब का आदि था। सालभर पहले मृतक जमीन बेचा जरूर है परन्तु कब्जा आज भी विक्रेता पक्ष का ही बना हुआ है।

About Author