August 10, 2025

शाहगंज, जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मारपीट व हत्या का प्रयास करने वाले 06 वाछिंत अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Share

थाना शाहगंज, जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मारपीट व हत्या का प्रयास करने वाले 06 वाछिंत अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के नेतृत्व में उ0नि0 मंशाराम गुप्ता मय हमराह कर्मचारीगणो के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वाछिंत अभियुक्तगण से मु0अ0सं0 195/2024 धारा 147/148/323/307/504/506 भादवि व 3(2)V SC/ST एक्ट थाना शाहगंज जौनपुर से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त 1. शहबाज खान पुत्र सगीर अहमद उम्र करीब 22 वर्ष 2. मोबीन अहमद उर्फ मिठ्ठू पुत्र स्व0 नब्बू उर्फ नाटे उम्र करीब 60 वर्ष 3. जमील अहमद पुत्र मोबीन उर्फ मिठ्ठू उम्र करीब 27 वर्ष 4. शकील अहमद पुत्र विकानू खां उम्र करीब 30 वर्ष 5. मो0 फारूख पुत्र महमूद उर्फ मंगरू उम्र करीब 33 वर्ष 6. अफसर खान पुत्र स्व0 नसीमुद्दीन उम्र करीब 34 वर्ष समस्त नि0गण मोहल्ला छिड़वा भादी थाना शाहगंज जौनपुर को उनके घर छिड़वा भादी से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. शहबाज खान पुत्र सगीर अहमद उम्र करीब 22 वर्ष
  2. मोबीन अहमद उर्फ मिठ्ठू पुत्र स्व0 नब्बू उर्फ नाटे उम्र करीब 60 वर्ष
  3. जमील अहमद पुत्र मोबीन उर्फ मिठ्ठू उम्र करीब 27 वर्ष
  4. शकील अहमद पुत्र विकानू खां उम्र करीब 30 वर्ष
  5. मो0 फारूख पुत्र महमूद उर्फ मंगरू उम्र करीब 33 वर्ष
  6. अफसर खान पुत्र स्व0 नसीमुद्दीन उम्र करीब 34 वर्ष
    समस्त नि0गण मोहल्ला छिड़वा भादी थाना शाहगंज जौनपुर
    गिरफ्तार करने वाली टीम –
    1-प्र0नि0 श्री मनोज कुमार ठाकुर थाना शाहगंज, जौनपुर।
    2- उ0नि0 मंशाराम गुप्ता थाना शाहगंज, जौनपुर।
    3- उ0नि0 अशोक कुमार सिंह, उ0नि0 अशोक कुमार वर्मा व उ0नि0 सैय्यद हसन जाफर रिजवि थाना शाहगंज जौनपुर ।
    4- हे0का0 दिवाकर यादव व का0 अमन यादव थाना शाहगंज जौनपुर ।

About Author