सरपतहां थानाध्यक्ष ने युवक को दी हत्या कराने की धमकी, ऑडियो वायरल।

सरपतहां थानाध्यक्ष ने युवक को दी हत्या कराने की धमकी, ऑडियो वायरल।
सरपतहा, जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध गांजा की तस्करी तथा बिक्री में पुलिस की संलिप्तता की आडियो-वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होते ही पुलिस तिलमिला उठी। उक्त आडियो-वीडियो को प्रसारित करने वाले व्यक्ति ने एक दूसरा आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है। जिसमें थानाध्यक्ष सरपतहां अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसकी हत्या कराए जाने की धमकी देते हुए सुने जा सकते हैं।
बांधगांव निवासी प्रेम प्रकाश सिंह ने डीजीपी के नाम लिखे एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी करके लाया जाता है और एक स्थानीय हिस्ट्रीशीटर तथा पुलिस के संरक्षण में उसे बेचा जाता है। इसके बदले में पुलिस को प्रति माह भारी रकम मिलती है। उक्त आडियो-वीडियो प्रसारित होते ही तिलमिलाए थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह शुक्रवार देर रात उसके घर पहुंचे और उसकी मां की पिटाई की। जाते समय उसकी अपाचे बाइक भी उठा ले गए। इस संबंध में जब उसने श्री सिंह से बात की तो उसकी हत्या कराने की धमकी देते हुए अभद्र गालियां दीं।