August 10, 2025

टुरिस्ट बस और टाटा मैजिक में जबरदस्त टक्कर

Share

– जौनपुर जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरकोनी बाजार में शनिवार की रात्रि में जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक टुरिस्ट बस और टाटा मैजिक में जबरदस्त हो गयी। आपको बताते चलें कि टाटा मैजिक में जनरेटर व इलेक्ट्रॉनिक का सामना से लदा था जो जलालपुर कि तरफ से सिरकोनी बाजार से होकर त्रिमुहानी राजेपुर की तरफ जा रही थी । टुरिस्ट बस इन्डो नेपाल ट्रेवल्स के नाम से बस अयोध्या से वाराणसी के लिए जा रही थी जिसमें बस में सवार 49 यात्री सवार थे । जो बस में सभी यात्री सुरक्षित है ।जबकि वहीं मैजिक चालक को घायल हो गया। वहीं स्थानीय बाजार वासियों की मदद से मैजिक चालक बादल राजभर पुत्र मंगल राजभर उम्र 20 वर्ष निवासी नत्थनपुर थाना जलालपुर को एम्बुलेंस की द्वारा इलाज के लिए भेजे जौनपुर जिला चिकित्सालय सदर के लिए भेजे दिया गया है । आपको बताते चलें कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मैजिक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं बस चालक फरार हो गया है

About Author