खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बाजार में लगे पान मसाला के दुकानदारों को दी हिदायत।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बाजार में लगे पान मसाला के दुकानदारों को दी हिदायत।
निगोह।बरसठी क्षेत्र के मियाचक बाजार समेत अन्य बाजारों में शनिवार की शाम को पान मशाला की दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी तुल्लिका शर्मा पहुँचकर कई दुकानदारों को पान में तम्बाकू न डालने की शक्त हिदायत दी और उन्होनें कहां अगर कोई भी दुकानदार के यहाँ पान में तम्बाकू डालते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।बतादे की उत्तर प्रदेश में आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने अधिसूचना जारी कर एक जून से इसपर प्रतिबंध लगा दिया हैं साथ ही सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही के लिये कहाँ गया हैं उन्होंने कहाँ यह प्रतिबंध प्रभावी होने के बाद दुकानदार पान मसाला और तंबाकू के पाउच एक साथ नही बेच पाएंगे।इसीक्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से हर बाजार में जाकर दुकानदारों व बाजार वाशियों को जागरूक किया जा रहा हैं और बताया जा रहा हैं कि अगर दोबारा आने पर इस तरह से किसी भी दुकानदारों के यहां कोई भी पान मसाला तम्बाकू एक साथ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।