कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्ता को नशीले पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार-
थाना कोतवाली जौनपुर
थाना कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्ता को नशीले पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर महिला को सफेद नशीला पाउडर डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला बच्चा पत्नी रतन नोना के पास से 108 ग्राम व रेनू पत्नी विनोद के पास से 111 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्ता-
1.बच्चा पत्नी स्व0 रतन नोना नि0बडालालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी।
2.रेनू पत्नी विनोद नि0 कुल्हनामऊ थाना बक्शा जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
बच्चा पत्नी स्व0 रतन नोना
1.मु0अ0सं0-02/2022,धारा-8/22 NDPS ACT थाना कोतवाली जौनपुर।
रेनू पत्नी विनोद
1.मु0अ0सं0-03/2022,धारा-8/22 NDPS ACT थाना कोतवाली जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम-
1.उ0 नि0 रोहित कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर।
2.उ0नि0 चन्दन कुमार राय, चौकी प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर।
3.का0 पप्पू प्रकाश गौड, का0 शुभम सिंह, म0का0 सरोजा देवी, म0का0 बिट्टू थाना कोतवाली जौनपुर।