संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने शव को जलाने से रोका
ब्रेकिंग न्यूज़ जौनपुर
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने शव को जलाने सेरॉक।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी हथियाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की हुई मौत।
शिवकुमार पाठक की पत्नी विवाहिता प्रीती पाठक की मौत बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।
ससुरालीजनों ने आसपास के लोगों को बीमारी का हवाला देते हुए उसके अंतिम संस्कार की किया तैयारी।
किसी ने विवाहिता की मौत की सूचना उसके रिश्तेदार शहर मुंबई में दे दिया।
रिश्तेदारी से प्रीति के मौत की सूचना मायके पहुंचा दिया गया।
बेटी की अचानक हुई मौत को सुनकर मायके वालों ने तुरंत सूचना थाना पुलिस को दिया।
सूचना पर पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से रोक दिया।
गुरुवार को मायके वाले भी पहुंच गए और पुलिस के सामने ही प्रीति की हत्या का आरोप लगाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विवाहिता की मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस करने में जुट गई है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उत्तर पट्टी हथियाडीह की घटना
