शनिवार व रविवार को आम जनमानस के लिए खुला रहेगा महाराणा प्रताप पार्क

शनिवार व रविवार को आम जनमानस के लिए खुला रहेगा महाराणा प्रताप पार्क
9 मार्च को जौनपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को देर तक निहारते रहे सीएम
गनमेटल से निर्मित है महाराणा प्रताप की प्रतिमा,पूरे प्रदेश में नहीं है ऐसी इतनी बड़ी महाराणा प्रताप की प्रतिमा
जौनपुर। राजपूत सेवा समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि नगर के कालीचाबाद तिराहे पर बना महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क अब प्रत्येक शनिवार व रविवार को समय शाम 4 बजे लेकर रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा। ज्ञातव्य हो कि पिछले 9 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर स्थित कलीचाबाद तिराहे पर स्थित पार्क में राजपूत सेवा समिति की ओर से स्थापित की गयी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का रिमोट के माध्यम से अनावरण किया। घोड़ा चेतक समेत 15 फीट की प्रतिमा गनमेटल से निर्मित है। मूर्ति को बहुत ही ध्यान से मुख्यमंत्री ने देखकर नमन किया था। महाराणा प्रताप कि प्रतिमा को निहारते नहीं थक रहे थे।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव,तथा भाजपा प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह,राज्यसभा सांसद सीमा दृवेदी,भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह,पूर्व सांसद कुंवर हरिबंश सिंह,विधायक रमेश मिश्रा,विधायक रमेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,डॉ हरेन्द्र सिंह,मनोरमा मौर्य सहित आदि ने स्वागत किया था।