November 17, 2025

तालाब में डूबने से एक45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

Share

तालाब में डूबने से एक45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत —-
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी —
जौनपुर जिले के त्रिलोचन महादेव तालाब की है घटना —-
राजकुमार बेनबंशी की खास
रिपोर्ट —-
जौनपुर / जलालपुर स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर के तालाब में नहाने आये एक व्यक्ति की तालाब में ही डूबकर मौत हो गई। आपको बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने जाल डालकर किसी तरह शव को बाहर निकाला। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
बताते चलें कि रामसमुझ यादव पुत्र मुट्टूर यादव उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी रेहटी शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर में स्थित तालाब में नहाने के लिए कपड़े निकाल कर छलांग लगा दी। लेकिन फिर भी वह तालाब से बाहर नहीं निकले । तब वहां के स्थानीय लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति पानी में कूदा लेकिन बाहर अभी तक नहीं निकला। देखते ही देखते यह घटना आस- पास फैल गई। और इसकी घटना वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। तब स्थानीय लोगों ने शव निकालने के लिए जाल डाला। और शव को बाहर निकाला। पुलिस के अलावा लेखपाल विनय पाण्डेय भी अपने टीम के साथ मौजूद रहे । घटना की सुचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

About Author