February 5, 2025

जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Share

जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

मतगणना को लेकर तैयारी शुरू

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में बने मतगणना स्थल जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया । वेरी केडिंग सीसीटीवी कैमरा और विधानसभा वार मतगणना कराने के लिए रूप रेखा तय की । उन्होंने कहा कि वोट की गिनती के दौरान दोनों तरफ और एक ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया। जिससे सब कुछ रिकॉर्डिंग होती रहे। रिकॉर्डिंग का एक अलग रूम बनाया जाएगा। मतगणना स्थल पर अंदर आते समय तीन जगह चेकिंग करायी जायेगी।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार , सीडीओ सीलम साईं तेजा ,पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर सभी विन्दुओ पर निरीक्षण किया। मतगणना स्थल की बेरी कटिंग के बारे में रूप रेखा तय की । विधानसभा वार मतगणना कराने का जोर दिया।अलग अलग जरूरी स्थानो पर 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये का निर्देश दिया। जिससे वोट गिनती सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह और सीओ सदर परमानंद कुशवाहा बैरी केटिंग के बारे में जानकारी दी। और अंदर प्रवेश करते समय हर विधानसभा के लोगों का एक अलग अलग गैलरी बनाई जायेगी। जिलाधिकारी ने हर विधानसभा के मतगणना स्थल अलग-अलग बनाने का निर्देश दिया। मतगणना उन्हीं मीडिया कर्मियो को अंदर प्रवेश मिलेगा, जिनका सूचना विभाग से पास बना होगा । चुनाव अनाउंस करने के लिए मतगणना स्थल से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक स्पीकर लगाया जाना चाहिए। जिससे सभी को जानकारी मिलती रहे।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल एआरओ ,प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

About Author