स्वामी कृष्णानंद सरस्वती जी वाराणसी द्वारा दियांवा नाथ गोहका गांव में 120 फीट ऊंचा तिरंगा ध्वज के लिए किया हुआ पूजन ।
स्वामी कृष्णानंद सरस्वती जी वाराणसी द्वारा दियांवा नाथ गोहका गांव में 120 फीट ऊंचा तिरंगा ध्वज के लिए किया हुआ पूजन ।
वाराणसी के संत स्वामी कृष्णानंद सरस्वती द्वारा शांति तिनिकेतन आश्रम शिवनगर,गोहका नियर दियावांनाथ महादेव मंदिर मछली शहर में महंत दुबे के आश्रम पर बन रहे भारत माता मंदिर और कक्षा 5 तक के लव, कुश, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, नाम से चलाई जाने वाली पांच कक्षाओं के लिए बन रहा भारत माता मंदिर एवं आश्रम में 120फीट ऊंचा तिरंगा ध्वज के लिए भूमि पूजन किया, स्वामी कृष्णानंद सरस्वती महंत दुबे की आग्रह पर वाराणसी से दियांवा नाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए शातिनिकेतन आश्रम पर कथा पाठ करके भूमि पूजन करते हुए वृक्षारोपण भी किया उन्होंने कहा की संत परंपरा से देश इस्लामिक देश बनने से देश बचा है और सनातन धर्म की रक्षा हुई है हम सब भारत भूमि पर संत महात्माओं की वाणी को ध्यान से कंठस्थ करना चाहिए और ईश्वर के प्रति आस्था रखनी चाहिए ईश्वर जो देगा वह आपके हित के लिए होगा । अन्ना ने कहा कि संतों की वाणी अमृत समान होती है जो सत्संग में पहुंचकर संतों की अमृतवाणी अमृत के समान पीता है वह निश्चित ही भारत भूमि के लिए राम, कृष्ण और महाराणा प्रताप बन सकता है । इस अवसर पर जज सिंह अन्ना,महन्थ दूबे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
