पर्यवेक्षक ने बर्नेबुल व क्रिटिकल बुथो का निरीक्षण किया
*पर्यवेक्षक ने बर्नेबुल व क्रिटिकल बुथो का निरीक्षण किया
बरसठी (जौनपुर ) मछलीशहर लोकसभा 74 चुनाव को शांति ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक ने पाली परियत चतुर्भुजपुर गोठाव बर्नेबुल क्रिटिकल बुथो का पर्यवेक्षक ने निरीक्षण किया इस दौरान रहे उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया मड़ियाहूं तहसीलदार कृष्ण राज सिंह नायब तहसीलदार संदीप सिंह मड़ियाहूं सीओ उमाशंकर सिहं बरसठी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह
