January 24, 2026

विरोध प्रदर्शन के बाद रुका गया मानक के विपरीत निर्माण कार्य

Share

विरोध प्रदर्शन के बाद रुका गया मानक के विपरीत निर्माण कार्य

-मानक को पुरी तरह ताख पर रख कराया जा रहा था कार्य!

जौनपुर।जिले के नगर पंचायत कजगांव के जय भीम नगर तिराहे पर से तहलपुर सम्पर्क मार्ग तक कि सड़क को मानक के विपरीत बनता देखकर वार्डवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया।उनके प्रदर्शन के बाद सड़क का निर्माण काम रोक दिया गया।ज्ञात हो नगर पंचायत के ऊक्त नई बाजार वार्ड में जय भीम नगर तिराहे से तहलपुर मार्ग तक लगभग 300 मीटर सड़क के निर्माण का टेंडर जेपी इंटरप्राइजेज ने लगभग 28 लाख रुपये का लिया था।जिसमें बड़ी गिट्टी,छोटी गिट्टी व भस्सी का प्रयोग करके सड़क का निर्माण कार्य होना था।शुक्रवार को मुहल्ले के लोगों ने देखा कि ठेकेदार द्वारा सीधे डामर मिली गिट्टी डालकर मानक के विरुद्ध सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया।यह देख काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर विरोध करते हुए काम को रोक दिए।विरोध प्रदर्शन की जानकारी होते ही ईओ सुश्री आस्था पाठक मौके पर पहुंच गई।उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।ईओ ने मौके से ठेकेदार तथा जेई को फोन करके काम रोकने का आदेश दिया।साथ ही कहा कि मानक के विरुद्ध कार्य करने पर आवश्यक कार्यवाही होगी।काम मे भ्र्ष्टाचार नही होने दिया जाएगा।इस बारे में जब जेई दीपक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मानक के विपरीत काम की जानकारी नही थी।मानक युक्त अब कार्य होगा।विरोध प्रदर्शन करने वालो में आनन्द राव,कन्हैया लाल,बंशीलाल,इंद्रजीत पटेल,झुंनी राजभर आदि रहे।

About Author