January 24, 2026

अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे

Share

अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे

**चुनावी पाठशाला में जागरूक किए गए मतदाता

संवाद सूत्र मछलीशहर,जौनपुर

लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी लोग बूथों पर जाकर मतदान अवश्य करे। मतदान से ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होता है उक्त बाते चुनावी पाठशाला की अध्यक्षता करते हुए कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मछलीशहर में पूर्व एनपीआरसी दुर्गा प्रसाद मौर्य ने कहा।

कार्यक्रम में एआरपी डॉक्टर संतोष तिवारी ने कहा कि हमारे देश में विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसको मजबूत करने के लिए 25 मई को बूथों पर जाकर मतदान करे। शिवाकांत तिवारी ने मतदान के लिए जागरूक किया। प्रधानाध्यापक उर्दू मछलीशहर के प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज ने अभिभावकों से मतदान की अपील किया। इस दौरान संकुल प्रमोद कुमार सिंह, लाल मोहम्मद, वीरेंद्र यादव ने विचार व्यक्त किया। अन्त में डॉक्टर संतोष तिवारी सभी को मतदान की शपथ दिलाया। चुनावी पाठशाला का संचालन अब्दुल अजीज तथा अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद मौर्य ने किया। इस दौरान खुर्शीदा खानम, फरजाना बेगम,गुंजन जायसवाल,सीमा जायसवाल,रायना बीबी, नुरज्जमा,संदीप यादव,समसा बानो सहित अभिभावक शामिल रहे।

About Author