मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज का निरीक्षण किया

Share

जौनपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, ओपीडी एवं शौचालय के निरीक्षण में साफ-सफाई की कमी पाई गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को तत्काल अस्पताल के सभी कक्षों एवं परिसर की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लैब को देखा तथा सभी उपकरणों को साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित ढंग से क्रियाशील अवस्था में रखने हेतु निर्देशित किया। औषधि कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा। उन्होंने अधीक्षक को निर्देश दिया कि बिजली के तार इत्यादि को ठीक करा लें ताकि अस्पताल एवं परिसर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी वार्डों में कूलर लगाए जाने का भी निर्देश दिया, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए।
इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार का भी निरीक्षण किया और बेलवार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक पड़े हुए कबाड़ को नीलाम कर परिसर को साफ-सुथरा रखें।

About Author