January 24, 2026

स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान जरूरी: सुभाष चंद्र

Share

स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान जरूरी: सुभाष चंद्र

मानव श्रृंखला बनाकर बीडीओ के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत ब्लॉक मुख्यालय सुईथाकला में खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। वोट करेगा जौनपुर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा आम जनमानस को मतदान के लिए जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि देश में स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। उन्होंने बताया कि साफ सुथरी और ईमानदार छवि के व्यक्ति को ही जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। इस अवसर पर राजकुमार ,हरिश्चंद्र यादव, लक्ष्मी चंद , सत्यम दयाल ग्राम पंचायत सचिव गण और सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और मतदान करने की अपील की।

About Author