प्रभु श्री राम के जीवन अनुकारीय योग : रेखा जी रामायणी

Share

प्रभु श्री राम के जीवन अनुकारीय योग : रेखा जी रामायणी

समाज सेवा भी प्रभु की सेवा : अखिलेश मणि शाडिंल्य

शाहगंज/जौनपुर
संस्कार भारती द्वारा हनुमान गढ़ी स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में आयोजित रामकथा में मानस मणि रेखा रामायणी ने कथा में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन अनुकरणीय हैं प्रभु श्रीराम का जीवन मर्यादा में रह कर जीवन जीना सिखाता हैं। यह उद्गार मानस मणि रेखा रामायणी ने आयोजित सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दीप प्रज्ज्वलन में कहा। संस्कार भारती संरक्षक संजय अग्रहरी, प्रधान सुभाष चंद्र यादव चंदू, अजेंद्र अग्रहरि , हनुमान प्रसाद, श्रवण अग्रहरि, अमित जायसवाल, प्रवीण बरनवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ कराया। मानस मर्मज्ञ क्रांतिकारी विचारधारा से ओत – प्रोत अखिलेश मणि शाडिंल्य के कथा से श्रोतागण भाव-विभोर हो उठें। वह सेवरी के जीवन को बड़े ही प्रेरणा कथा के रूप में बताए गए हैं। कथा वाचक शांडिल्य सेवरी के सेवा को समाज सेवा से जोड़ दिया । उन्होंने कहा जो ईश्वर के इस जगत के बनाए गए जगत में समाज की सेवा करता हैं । वह प्रभु की सच्ची सेवा करता हैं । प्रभु उस पर स्वयं ही कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं ।जिससे कि पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। श्री राम कथा में प्रतिदिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कांत सोनी ने सभी सनातनी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर श्रीराम कथा को सुनने व भारतीय नव वर्ष महोत्सव को सफल बनाने की अपील की हैं।
कार्यक्रम में राम अवतार अग्रहरि , पवन तनय अग्रहरि, अश्विनी अग्रहरि, राजकुमार कसेरा, रिंकी कसेरा, कुसुम जायसवाल उपस्थित रहे। संचालन संस्था के महामंत्री वीरेंद्र यादव वीरू ने किया।

About Author