January 23, 2026

मज़दूर दिवस 1st मई 2024 को मनाया गया।

Share

मज़दूर दिवस 1st मई 2024 को मनाया गया।
नींद आयेगी भला कैसे उसे शाम के बाद!
रोटिया भी न मयस्सर हो जिसे काम के बाद!
सदा की तरह बड़ौदा यू पी बैंक के जौनपुर के तीनो क्षेत्रीय संगठन अवकाश प्राप्त कार्मिक अधिकारी और कार्मिक संगठन ने मजदूर दिवस पर प्रातः 8 बजे वरिष्ठ कामरेड शकील अहमद की अध्यक्षता में सभा किया जिसमे बोलते हुवे रत्नाकर दूबे ने 1886 के आज के दिन की याद दिलाया कहा की अधिकारों की रक्षा करने को नई पीढ़ी आगे आये अश्वनी श्रीवास्तव अशफाक़ अहमद शिव कुमार ने कहा वाजिब मजदूरी और काम के निश्चित समय के लिये ग्रमीण बैंक कर्मियों का अपने नेता स्वर्गीय मुखर्जी के नेतृत्व में किया गया संघर्ष उल्लेखनीय है अन्त में शाकील अहमद ने कहा शिकागो के शहीदों का संघर्ष रहती दुनिया तक बेकार नही जायेगा मजदूर अपने हितों के पहले साथी के हितों के लिये आगे आता है जब तक स्वार्थ से उपर उठ कर संघर्ष करता रहे गा कभी उसकी हार नही होगी प्रबंधन चाहे जितना क्रूर और शक्तशाली हो ।
सभा में मिलन कुमार चतुर्वेदी शलेंद्र सिंह पी के सिंह सुबाष यादव प्रिंसू चौरसिया अरुण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
जब तक सूरज चान्द रहेगा!
दादा तेरा नाम रहेगा
हमारी एकता जिन्दाबाद
मजदूर दिवस जिन्दाबाद।।

About Author