डीजे व बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत,दो घायल।

Share

डीजे व बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत,दो घायल।

रामपुर । रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर में शुक्रवार की आधी रात में डीजे व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ,जबकि दो अन्य घायल हो गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। तथा दो घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार जौनपुर- मिर्जापुर हाईवे पर रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर में शुक्रवार की रात लगभग 11बजे धनुहां, रामपुर निवासी सूरज विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा व सत्यम विश्वकर्मा तीनों एक ही बाइक से किसी वैवाहिक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे, कि यादव नगर में डीजे व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि सूरज विश्वकर्मा 24 वर्ष पुत्र बांकेलाल की मौके पर ही मौत हो गयी । जबकि बाइक पर बैठे दोनों युवक घायल हो गये । रात में ही सूचना पर थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह मय फोर्स के साथ पहुंच गये । तथा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले गये ।जहां पर सत्यम विश्वकर्मा की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया । तथा मृतक सूरज का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

बताया जाता है कि सूरज अपने पिता का अकेला पुत्र एवं एक बहन है। पिता बांकेलाल विश्वकर्मा बढ़ई का कार्य करते हैं। सूरज की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों में सूरज की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

About Author