January 23, 2026

मेधावियों का हुआ चयन

Share

मेधावियों का हुआ चयन….
राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा 2024 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुढ़ा रामपुर, मडियाहूँ, जौनपुर के दो छात्र अनुराग यादव पुत्र नन्द लाल यादव, एवम राजन यादव पुत्र गुल्लू यादव का चयन हुआ है, उनकी इस सफलता में विद्यालय के समस्त स्टॉफ राजकुमार, राम आसरे, सुरेन्द्र कुमार एवम उनके अभिभावकों की महती भूमिका रही । विद्यालय के गणित शिक्षक एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष पू मा शि संघ मड़ियाहूं श्री यादवेन्द्र यादव ने इस बात की जानकारी दी है।

About Author