अरुआवा गाँव मे दिन दहाड़े गोली चलने से मची सनसनी
अरुआवा गाँव मे दिन दहाड़े गोली चलने से मची सनसनी
अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे से गांव के युवक पर किया फायर, दाहिना हाथ जख्मी
घटना का कारण स्पष्ट नहीं
सिकरारा ।क्षेत्र के अरुआवा गाँव मे गुरुवार को उस समय सनसनी मच गई जब अपाचे सवार दो बदमाश गांव के युवक पर दिन दहाड़े फायर कर फरार हो गए।जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए पहले सीएचसी मछलीशहर फिर सदर अस्पताल भेज गया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छान बीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी भोला सरोज का बेटा राकेश सरोज(30) गुरुवार को लगभग 11 बजे सगड़ी पर बांस लाद कर घर जा रहा था। अरुआवा मोड़ के पास पीछे से अपाचे मोटर साईकिल से पहुँचे दो अज्ञात बदमाश युवक के करीब पहुँच कर उस पर फायर झोंक दिया। जिससे वहां सनसनी फैल गई। गोलो युवक के दाहिने हाथ मे लगी। वह वहीं गिर कर तड़पने लगा।बदमाश मौके से फरार हो गए।गोली की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुँच कर पुलिस को सूचित कर युवक को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजवाया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष राय ने घटना स्थल का मुआयना कर परिजनों से पूछ ताछ कर आवश्यक जानकारी ली। परिजनों के अनुसार उससे किसी से कोई विवाद नहीं था।