October 15, 2025

बच्चों से आत्मीय सम्बन्ध होना आवश्यक—-डॉ संतोष-

Share

बच्चों से आत्मीय सम्बन्ध होना आवश्यक—-डॉ संतोष—-माह के तीसरे मंगलवार को अध्यापकशिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन – मछली शहर –संकुल राजापुर पकड़ी के मीरपुर खास विद्यालय के,बैठक में बोलते हुए ए आर पी डॉ संतोष तिवारी ने कहा कि निपुण विद्यालय बनाने के लिए पांच पॉइन्ट टूल किट का प्रयोग अवश्य किया जाय ।बच्चों से आत्मीय सम्बन्ध अवश्य स्थापित किया जाय ।निपुण लक्ष्य एप, व निपुण संवाद का प्रयोग किया जाय,क्लास रूम को आकर्षक करने के लिए दीवारों पर विषय के आकर्षक चार्ट व टी एल एम लगाकर सुंदर किया जाय।निपुण विद्यालय लक्ष्य प्राप्त करने हेतु नोडल संकुल लक्ष्मी शंकर गुप्ता द्वारा स्कूल रेडीनेस केबारे में बताया गया। बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना से किया गया ,जिसमे मन्द्रिका मौर्य, व नीलम शुक्ला ने प्रेरणा गीत द्वारा सबको जागरूक किया।बैठक में संकुल अफसाना बानो,मन्द्रिका मौर्य,विनय पांडेय उपस्थित रहे।बैठक समापन पर सुरेश यादव प्रधानाध्यापक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

About Author