अखिलेश यादव के पास नहीं है राजनीतिक अनुभव: विनोद सोनकर

Share

अखिलेश यादव के पास नहीं है राजनीतिक अनुभव: विनोद सोनकर

जौनपुर। अखिल भारतीय सोनकर समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव विनोद सोनकर ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से किसी भी सोनकर समाज को टिकट न देने पर गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि हमें सब सपा का लोकसभा चुनाव में बहिष्कार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल अपने परिवार का ही भला चाहती है। जहां-जहां पर उनके परिवार के लोग चुनाव लड़ रहे हैं वहां पर सोनकर समाज अन्य दलों को वोट देगा ताकि उनके परिवार का एक भी सदस्य जीत कर संसद में न पहुंचे। उन्होंने कहा कि सोमवार को समाज की बैठक आजमगढ़, मैनपुरी और बदायूं में होगी। बैठक में समाज को जागरूक करने के साथ समझाया जाएगा कि सपा का पीडीए का नारा हमारे समाज के लिए हितकर नहीं है।
उन्होंने कहा कि सुनकर समाज के अन्य संगठनों के साथ बैठक कर समाजवादी पार्टी का विरोध किया जाएगा, ताकि इन्हें सोनकर समाज की ताकत का पता चले। अगर सोनकर समाज वोट नहीं दिया तो यह सिर्फ अहीरों की पार्टी बनकर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा के पास कोई रणनीति नहीं है । लोकसभा चुनाव में चुनाव राममय है। हर सीट पर उनकी जमानत जप्त होगी। अखिलेश यादव को राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। भाजपा सपा बसपा सब जौनपुर में सरोज को प्रत्याशी बनाएंगे तो अन्य समाज कहां जाएगा। सोनकर समाज इनका डिडोरा पीटने के लिए थोड़ी नहीं है। अखिलेश यादव ने प्रिया सरोज को क्यों टिकट दिया यह हम लोग जानते हैं। हम लोग को अखिलेश यादव से कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए समाज के वोटर से निवेदन है कि पूरे प्रदेश में सपा को उसकी औकात दिखा दें।

About Author