September 19, 2024

खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

Share

खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

जौनपुर।मदरसा चश्मए हयात रेहटी में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मदरसा के प्रिंसिपल गुफरान सज्जाद एवं मोहम्मद जावेद द्वारा किया गया । उद्घाटन के इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी बहुत बड़ा योगदान है । खेल न सिर्फ हमारा शारीरिक विकास करता है बल्कि इसके साथ-साथ हमारा मानसिक विकास भी करता है मोहम्मद जावेद ने कहा हमें खेल भावना के साथ खेलते रहना चाहिए लेकिन खेल के साथ-साथ शिक्षा को भी इतनी ही मेहनत और शिद्दत के साथ प्राप्त करने हेतु आतुर रहना चाहिए । उद्घाटन के बाद पहला मैच सैफरान स्पोर्टिंग क्लब एवं मदीना स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें मदीना स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने शानदार बल्लेबाजी से एक बड़ा स्कोर बनाया जिसका पीछा करने में सैफरान स्पोर्टिंग क्लब नाकाम रही और मदीना स्पोर्टिंग क्लब ने इस मैच में विजय प्राप्त की । इस मैच में मदीना स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान एवं हरफान मौला खिलाड़ी मोहम्मद सरफराज को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया । इस मौके पर सादिक, दिलशाद अहमद,लारा, शफीउर रहमान, इनायत, हयात, फौजान, अमन, चमन, शाफे ,आदि मौजूद रहे । मोहम्मद जावेद

About Author