ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से युवक की दर्दनाक मौत

Share

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से युवक की दर्दनाक मौत

सरपतहाँ जौनपुर। थाना क्षेत्र के करीमपुर बिंद गांव निवासी रवि कुमार( 24 वर्ष) पुत्र रामसुंदर की उस समय ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से दर्दनाक मौत हो गई जब वह शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे बासुपुर गांव निवासी देवनाथ वर्मा पुत्र रामनयन वर्मा की भूसा बनाने की मशीन के साथ काम करने के लिए खेत में गया था। उक्त आरोप मृतक के पिता राम सुंदर ने ट्रैक्टर चालक पर लगाया है कि उसकी लापरवाही से ही उसके बेटे की जान गई।ट्रैक्टर चालक द्वारा युवक को ट्राली के नीचे भेज दिया गया और चालक की लापरवाही से हाइड्रोलिक युवक के ऊपर गिर गया।ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पीड़ित पिता ने अज्ञात चालक और भूसा मशीन के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।ज्ञात हो कि युवक के पिता एक गरीब मजदूर है जो मजदूरी करके किसी तरह से अपनी आजीविका चला रहे हैं और परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। मृतक का परिवार अत्यंत गरीबी हालत में जीवन यापन कर रहा है जिसके पास मूलभूत आवश्यकताएं भोजन और वस्त्र बड़ी कठिनाई से पूरी हो पा रही हैं और रहने के लिए आवास तक नहीं है जिससे विवश होकर परिवार के सदस्य घास फूस की बनी छप्पर में जिंदगी गुजार रहे हैं। उनकी दयनीय स्थिति और दुर्दशा पर सरकार, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का ध्यान नहीं पहुंच रहा है। उक्त प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर जानकारी लेने की कोशिश की गई किंतु मोबाइल पहुंच से बाहर बता रही थी।क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले के बारे में थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर पुलिस ने अज्ञात चालक और भूसा मशीन के मालिक के विरुद्ध 304 ए और 279 की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About Author