मोदी के गारंटी कार्ड को जनता ने नकार दिया : आजम खान

Share

मोदी के गारंटी कार्ड को जनता ने नकार दिया : आजम खान

सपा प्रवक्ता ने ईदुल फितर की बधाई दी

कहा, एनडीए का सपना पूरा नही होगा

खेतासराय(जौनपुर)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आज़म खान ने कहा कि ईद आपसी प्रेम और भाईचारा का त्यौहार है । इस पर्व के मौक़े पर गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद के साथ ही उन्हें खुशियां बांटने का अवसर है । ईद हमें शांतिपूर्ण जीवन और अनुशासन का पाठ सिखाता है । हमें आपसी सद्भाव संस्कृति पर बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना चाहिए ।

वह गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ईद की शुभकामनाएं देने के बाद मीडिया प्रतिनिधि से दूरभाष पर वार्ता कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी धुर्वीकरण की राजनीति कर रही है । पीएम मोदी और उनकी पार्टी चुनावी चंदा में बेनकाब हो चुकी है । प्रधानमंत्री की गारंटी कार्ड को जनता ने किनारे कर दिया है । मुख्तार अंसारी के मौत पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का उनके घर जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरोध पर कहा कि पूर्व विधायक की मौत का सच आना चाहिए ।
श्री खान ने कहा कि जनता भाजपा की वास्तविकता जान चुकी है । एनडीए बुरी तरह हार रही है । बेरोजगारी देश मे बढ़ रही है ।
एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के बड़े भ्रष्टाचारियों को अपने वाशिंग मशीन में डालकर उन्हें सभी आरोप से एक झटके में मुक्त कर दे रही है ।
मदरसा बोर्ड पर लगी रोक पर हाई कोर्ट के रोक से साबित हो गया है । यूपी सरकार के मंसूबे ठीक नही है ।

About Author