ईद की तैयारी पूरी,चन्द्र दर्शन के बाद अदा की जाएगी नमाज,कमेटी की बैठक संपन्न

Share

ईद की तैयारी पूरी,चन्द्र दर्शन के बाद अदा की जाएगी नमाज,
कमेटी की बैठक संपन्न
जौनपुर
शाही ईदगाह की एक अहम बैठक आज ईदगाह के प्रागंण में हुई,बैठक का प्रारंभ तिलावत ए कलाम से हाफिज सरवर ने की,अध्यक्ष एडवोकेट मुमताज मंसूरी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई,मुख्य रूप से हफीज शाह,रियाजुल हक ,कमालुद्दीन अंसारी,मो शोएब अच्छू ने ईदगाह में हो रहे कार्य को लेकर चर्चा की जिसमे सबने एक राय में ईद की नमाज सकुशल संपन्न कराए जाने पर जोर दिया,नमाज का वक्त सुबह 9 बजे ईदगाह में और फितरे की रकम 64 रूपए तय की गई।वही प्रवक्ता रियाजुल ने बताया की शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में भी नमाज होगी जिनका अलग अलग समय इस प्रकार से है शाही ईदगाह मछली शहर पड़ाव पर 9 बजे सुबह
शर्की बड़ी मस्जिद 9:15
खानकाह रशीदिया 9:05
मदीना मस्जिद मदरसा हंफिया 8:45
आलम मस्जिद नसीब खां मंडी,8 बजे
मदीना मस्जिद सब्जी मंडी 9:15
जामा मस्जिद बल्लोच टोला 8 बजे
ईदगाह आदमपुर 8:15
दारा शिकोह मस्जिद मियापुर 7 बजे
आया मस्जिद 7 बजे
हकीमी मस्जिद बाग ए अरब सिपाह 7:30
लाल दरवाजा 7:30
हादी रजा मस्जिद पॉलिटेक्निक चौराहा 8:50 बजे होगी
बैठक का संचालन एडवोकेट नेयाज ताहिर शैखू ने किया
बैठक में मुख्य रूप से सदर एडवोकेट शमीम अहमद,अजीम जौनपुरी,हाफिज सरवर,जफर राजा,आमिर कुरेशी,सद्दाम हुसैन,मास्टर मेराज आदि मौजूद रहे।

About Author