इंतजामिया कमेटी ने लावारिश शव का करवाया अंतिम संस्कार

इंतजामिया कमेटी ने लावारिश शव का करवाया अंतिम संस्कार
जौनपुर
थाना रामपुर से प्राप्त एक लावारिश शव को लावारिश लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर के पदाधिकारियों ने हम्ज़ा चिस्ती स्थित कब्रस्तान पर दक्षिणी तरफ दफन करवाया,अध्यक्ष रियाजुल हक खान ने बताया की अब तक कमेटी ने कोरोना कॉल से सैकड़ों लावारिश शव प्रशासन के मदद से दफ़न करवाया है।उक्त शव थाना रामपुर के कस्बा में पुलिस को मिला था,जिसका जब कोई वारिश नही मिला तो अंत्य परीक्षण के बाद शव पुलिस द्वारा इंतजामिया कमेटी के सहयोग से दफ़न करवाया गया।जनाजे की नमाज़ अजहर हाफिज ने अदा करवाइए,
उक्त मौके पर बख्तियार आलम,रिजवान,लल्लू,सद्दाम सिद्दीकी,पुलिस विभाग से रवि चौरसिया, ताजसेन सहित मौलाना अहमद पासा,अंसार अहमद,मास्टर मेराज,माज हलीमी,शाहनवाज,तहसीन शाहिद सभासद,दीपक चिटकारियां,अकरम मसूरी,अबूजर शेख सभासद आदि का सहयोग रहा।