जलालपुर पुलिस ने लूट के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का पैसा व 01 मोटर साइकिल बरामद
थाना जलालपुर पुलिस ने लूट के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का पैसा व 01 मोटर साइकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी केराकत व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय मय हमराह के साथ राजेपुर बाजार में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के चेकिंग मे मामूर थे कि मुखबिर द्वारा आकर सूचना दिया कि आपके मु0अ0सं0-314/21 धारा 392/411/120बी भादवि का वाछित अभियुक्तगण बेलाव की तरफ से होते हुए केशवपुर नहर पकड़ कर केशवपुर आने वाले है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मनोज पाण्डेय मय हमराह के मुखबिर के इशारे पर केशवपुर नहर के पास से दो व्यक्ति मोटर साइकिल सवार को घेरकर पकडा गया नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम रविकान्त उर्फ सोनल वर्मा पुत्र संतोष वर्मा नि0 बीरमपुर थाना जलालपुर, जौनपुर जिसके कब्जे से दो हजार रूपये नगद व एक मोबाइल रियल मी दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप गौड पुत्र रामलाल गौड नि0 केशवपुर थाना जलालपुर, जौनपुर उम्र 28 वर्ष जिसके कब्जे से एक हजार रूपये नगद व एक मोबाइल लावा सेट बरामद हुआ व एक मोटर साइकिल विक्रान्त सं0- यू0पी0 65 सी एच 9271 बरामद हुआ । नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.संदीप गौड पुत्र रामलाल गौड नि0 केशवपुर थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर।
2.रविकान्त वर्मा उर्फ सोनल पुत्र सन्तोष वर्मा नि0 बीरमपुर थाना केराकत, जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0- 314/21 धारा 392/411/120बी भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
1-नगद 3000/- रूपये (लूट का)
2- एक मोटर साइकिल बजाज विक्रान्त सं0- रजि0 नं0- यू0पी0 65 सी एच 9271
3-दो मोबाइल (एक लावा व एक रियल मी)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय थाना जलालपुर जौनपुर ।
- हे0का0 विजय सिंह, का0. जयराम थाना जलालपुर जौनपुर ।