December 22, 2024

कलेक्ट्रट प्रेक्षागृह में जन जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन

Share

कलेक्ट्रट प्रेक्षागृह में जन जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार राज्यमंत्री साकेत मिश्रा पहुंचे। गोष्ठी में जनपद के विकास पर चर्चा की गई। प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद स्थापित किया गया तथा प्रबुद्घ लोगों से जनपद के विकास हेतु क्या-क्या प्रमुख कार्य कराया जाए के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कहा कि विकास एक प्रतियोगिता होती है, जिसके लिए सभी को प्रयास करना होगा कि अधिक से अधिक निवेश पूर्वांचल में आये और लोगो को अपना घर छोड़कर बाहर न जाना पड़े। पूर्वांचल के चहुमुखी विकास के लिए उपस्थित सभी से सुझाव लिए गए और उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का विकास करने के लिए बिना भेदभाव सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा । इस दौरान आइ, आई ए के अध्यक्ष बृजेश यादव ने सतहरिया विकास के लिए विभिन्न सुझाव दिए।
अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अमित सिंह, अश्विन सिंह ने बहुमूल्य सुझाव दिए उपस्थित पत्रकार बंधुओं द्वारा सुझाव दिए गए।

About Author