September 19, 2024

जलालपुर, चन्दवक व क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा लूट के अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार,

Share

जौनपुर।

थाना जलालपुर, चन्दवक व क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा लूट के अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व चार कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट का माल बरामद।

पुलिस अधीक्षक, श्री अजय कुमार साहनी जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी श्री शुभम तोदी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर, चन्दवक व क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा दिनांक 20.12.2021 को घटित लूट की घटना के अभियुक्तों को पुलिस मुठभेंड में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना कारित करने वाले बदमाश नाहर पुलिया की ओर से भागने की फिराक मे है और अगर जल्दी की जाय तो उनको पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ओइना गांव के पास नहर पर पहुचकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहां से तेज रफ्तार में दो व्यक्ति बाइक से चवरी की तरफ से आते दिखाई दिये पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । उक्त फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर व क्राइम ब्रान्च प्रभारी श्री आदेश त्यागी दोनों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी । थाना प्रभारी जलालपुर व क्राइम ब्रान्च प्रभारी द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाश पुलिस के फायर से घायल होकर गिर पडे तथा जिन्हे बाद प्राथमिक उपचार ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1-सूरज सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी सलामतपुर थाना महराजगंज, जौनपुर।
2-शशिकान्त वर्मा पुत्र सन्तोष वर्मा निवासी बीरमपुर थाना केराकत जौनपुर।
बरामदगी-
1- नये कपडे व जूते (मूल्य 20,000 रूपये)।
2- नया मोबाइल ओप्पो (मूल्य 23,000 रूपये)।
3- कैनन कैमरा (मूल्य 60,000 रूपये)।
4- नगद 20,100 रूपये ।
5- घटना में प्रयुक्त बाइक यामाहा R- 15
6- बैक के कागजात, पासबुक व लाल पिठू बैग।
7- दो तमंचा 315 बोर।
8- दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर।
9- दो मोबाइल पुराने इस्तेमाली।
आपराधिक इतिहास
1-सूरज सिंह पुत्र कुवर सिंह निवासी सलामतपुर थाना महराजगंज, जौनपुर।
1.मु0अ0सं0-550/17 धारा 392/411 भादवि थाना महराजगंज, जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-554/17 धारा 411/4119/420/467/471/ भादवि थाना महराजगंज, जौनपुर।
3.मु0अ0सं0- 692/17 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना महराजगंज, जौनपुर।

  1. मु0अ0 स0-116/17 धारा 323/504 भादवि थाना महराजगंज, जौनपुर।
    5.-मु0अ0सं0-314/21 धारा 392/341/506/120 बी/411 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
    6.मु0अ0सं0-319/21 धारा 307 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
    7.-मु0अ0सं0-320/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
    2-शशिकान्त वर्मा पुत्र सन्तोष वर्मा निवासी बीरमपुर थाना केराकत जौनपुर।
  2. मु0अ0सं0-132/20 धारा 452/323/504/506/427/325 भादवि थाना केराकत, जौनपुर।
    2.मु0अं0सं0-273/18 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना केराकत, जौनपुर।
    3.मु0अ0सं0-43/18 धारा 323/504 भादवि थाना केराकत, जौनपुर।
  3. मु0अ0सं0-158/20 धारा 399/401/411/414 भादवि थाना मडियाहू जौनपुर।
    5.-मु0अ0सं0-314/21 धारा 392/341/506/120 बी/411 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
    6.मु0अ0सं0-319/21 धारा 307 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
    7.-मु0अ0सं0-321/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह थाना जलालपुर जौनपुर।

  1. थाना प्रभारी चन्दवक श्री संजय सिंह मय हमराह जौनपुर ।
    3-उ0नि0 विभूति नरायण राय थाना चन्दवक, जौनपुर ।
    4-क्राइम ब्रान्च प्रभारी श्री आदेश त्यागी, मय स्वाट टीम जौनपुर ।
    5-व0उ0नि0 अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय, का0 आनन्द कुमार सिह ,का0 सोनू मौर्या, का0 छंगा लाल, का0सुनील कुमार यादव, का0 ओमकार पासवान, हे0का0 श्रीकान्त सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह , हे0का0 अमित सिंह थाना जलालपुर, जौनपुर ।

About Author