नए कनेक्शन धारक को मिला पुरस्कार स्वरूप फ्रीज
नए कनेक्शन धारक को मिला पुरस्कार स्वरूप फ्रीज
खेतासराय (जौनपुर)
समर भारत गैस द्वारा बुधवार को एक नए कनेक्शन धारक को पुरस्कार स्वरूप फ्रीज दिया गया जिसे पाकर वह काफी खुश हैं।
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड प्रयागराज टेरिटरी द्वारा शुरू किया गया न्यु कनेक्शन धमाका के अंतर्गत सिधाई स्थित समर भारत गैस के उपभोक्ता मोहम्मद अशरफ निवासी सब्रहद को वोल्टास का रेफ्रिजरेटर पुरस्कार के रूप में दिया गया।रमजान के मौके पर प्राप्त पुरस्कार से उक्त के घर खुशी की लहर है।इस संबंध में इसके प्रबंधक पारस सिंह ने बताया की यह स्कीम इकतीस मार्च तक चलेगी।
