January 24, 2026

आज प्रभावित रहेगी विधुत आपूर्ति

Share

आज प्रभावित रहेगी विधुत आपूर्ति

जौनपुर-जिले के कुद्दुपुर
विद्युत उपकेन्द्र 33/11 के0वी0 फिडर पर पावर परिवर्तक संख्या–02 का प्रातः10:00 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6:00 बजे तक पावर परिवर्तक के मेंन्टेनेन्स का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण आज प्रातः 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक 11 के0वी0 नेवादा पोषक एवं 11 के0वी0 पोषक सादीपुर की विद्युत आपुर्ति बन्द रहेगी। क्षेत्र से सम्बन्धित सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है किया है कि विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करने के लिये अनुरोध भी किया।

About Author