प्री प्राइमरी के उद्देश्यों को करें पूर्ण-डॉ संतोष
प्री प्राइमरी के उद्देश्यों को करें पूर्ण-डॉ संतोष–मछली शहर-आँगन बाड़ी कार्यकर्ती के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बोलते हुए ए आर पी डॉ संतोष तिवारी ने बताया कि निपुण लक्ष्य प्राप्ति में वालवाटिका की भी अहम भूमिका है ।बच्चों को गतिविधि आधारित क्रिया कलापो को शामिल करते हुए बुनियादी भाषा, व गणित को मजबूत किया जाए,।प्रथम दिवस में52 सप्ताह की गतिविधियों, इसी सी ई,प्री प्राइमरी के बारे में बताया गया,दूसरे दिन विद्याप्रवेश,वालवाटिका कैलेंडर निर्देशिका के बारे में बताया गया।तीसरे दिन एक सप्ताह के कालांश,बच्चों के सामाजिक भावनात्मक विकास, नैतिक विकास पर चर्चा की गई।बैठक में सन्दर्भदाता प्रमोद सिंह,गौरव सिंह उपस्थित रहे।
